श्री कोकिलबाबा का किया कटारे ने स्वागत लिया आशीर्वाद सीहोर। नगर के गल्ला मण्डी में चल रही कोकिल बाबा के श्रीमुख से श्रीराम कथा कथा में आज जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष व समाज सेवी कमलेश कटारे ने कथा स्थल पर पहुंचकर कोकिल बाबा का पुष्पमाला पहना कर अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया और बाबा से श्री कटारे ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर राजीव मिश्रा, भगत सिंह तोमर, ब्रजेश पारासर, नन्दलाल यादव, अशीष गुप्ता, बॉबी राजोरिया सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल थे। साथ ही मंच पर विराजमान शहर के कथा वाचक व महंतजनों का भी पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
Read More।।कमलेश कटारे मित्र मंडल एवम सनाढ्य सभा द्वारा पं ब्रजेश पाराशर का जन्मोत्सव।। सीहोर ब्राह्मण नेता समाजसेवी कमलेश कटारे के निवास पर इक गरिमामयी कार्यकम में कोकिल शिष्य स्वमसेवक पं ब्रजेश पाराशर नेहरू कॉलोनी का जन्मोत्सव मनाया गया जिसमें सनाढ्य सभा अध्यक्ष अनिल उपाध्याय प्रदीप समाधिया पं कमलेश कटारे पं गणेश शर्मा पं नवीन मिश्रा पं कपिल बॉबी राजोरिया पं अंकित व्यास सहित आशीष रोहिला विशाल ठाकुर नीरज पाटीदार कमलेश कटारे मित्र मंडल के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे जंहा पँब्रजेश पाराशर ने वरिष्ठों से आशीवाद ओर छोटो से शुभकामनाए ली।।
Read Moreआज भोपाल में आयोजित ब्राह्मण समाज की बैठक में भोपाल नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मिश्रा जी के जन्म दिवस के अवसर प उन्हें शाल श्री फल भेंट कर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया समाज जन उपस्थित थे सभी ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया 💐💐💐💐💐
Read Moreभाजपा की किसान विरोधी नीति के खिलाफ आज युवक कांग्रेस द्वारा सीहोर जिले के किसानों की एवं अन्य समस्याओं को लेकर विशाल रैली एवं बैलगाड़ी यात्रा निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे वहां राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस जन एवं किसान उपस्थित थे । जय कांग्रेस
Read More