Here is the blog of Kamlesh katare ji Vice president district Congress committee Sehore

  •  01/20/2018 09:01 AM

जिले में कांग्रेस की मजबूत स्थिति चारो विधानसभा सीट जीतेगी कांग्रेस- कमलेश कटारे   सीहेार। मध्य प्रदेश में किसान व्यापारी शासकीय सेवक सहित हर वर्ग का व्यक्ति सत्तारूढ़ भाजपा की सरकार में खुदखुशी करने को मजबूर है। किसानों की लगातार मौत से मध्यप्रदेश की भूमि स्तब्ध है एैसे में प्रदेश और जिले में जिला कांग्रेस एक मजबूत स्थिति में है, आने वाले विधानसभा चुनाव २०१८ में कांग्रेस जिले की चारों सीटों पर इस बार विजय श्री का परचम लहराएगी।  यह बात गल्ला मंडी स्थित होटल वृंदावन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिले के वारिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश कटारे ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं।  उन्होने इस मौके पर कहा की जिले में सभी कांग्रेसजन निष्ठा और समर्पण के साथ पार्टी का कार्य कर रहे है, और आपस में पूरा समंवय और एकता के साथ पार्टी के पदाधिकारी प्राण प्रण से कांग्रेस की सेवा कर रहे है। पत्रकारों के सवाल पर ब्लाक कांग्रेस कामेटी अध्यक्ष ओम वर्मा ने जबाव देते हुए कहा की कांग्रेस गुजरात तर्ज पर मध्य प्रदेश में इस बार चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस मजबूती से ब्लाकों को पून: गठित करेगी।  वूथ स्तर तक नाम तय किए जा चुके  है जिला संगठन को लेकर पूछे गए सवाल में श्री वर्मा ने बताया की जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, संभवता एक से पांच फरवरी को प्रदेश के १६ जिलेों के जिलाध्यक्षें की घोषणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अरूण यादव करेंगे, २१ जनवरी को प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया जिलाध्यक्षों के नाम को लेकर चयन प्रक्रिया पा्ररंभ करेंगे। इस मौके पर वारिष्ठ कांग्रेस नेता जगदीश निगोदिया, महा सचिव राजेश यादव एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं व कांग्रेस जन सहित पत्रकार जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

Read More
I BUILT MY SITE FOR FREE USING