तीन रंगों से रंगे कोंग्रेस के एक कैलेंडर का विमोचन पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने सादे समारोह में किया इस अवसर पर कांगेस नेता कमलेश कटारे के साथ बड़ी संख्या में कंग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे । विमोचन के अवसर पर कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कमलेश कटारे के इस कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंशा की ओर कहा को कमलेश कटारे के नेतृत्व में युवा वर्ग कांग्रेस से जुड़ रहा है सीहोर नगर की समस्यों के कमलेश कटारे सदैव संघर्ष करते रहते है गाँव गाँव मे आमजन को कांग्रेस से जोड़ने प्रयास करते रहते है और इस कैलेंडर के माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा को घर घर मे पहुचने का जो प्रयास कमलेश कटारे कर रहे है वो सराहनीय है । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश कटारे ने वर्ष 2018 के लिए कैलेंडर बनवाया इस कैलेंडर को कांग्रेस के रंगों से रंगा गया है इसमें कांग्रेस के नेताओ के फोटो के साथ कांग्रस के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल गांधी को भी बधाई दी गई है । इस अवसर पर कमलेश कटारे के साथ ओम वर्मा भूरा भाई नावेद हनीफ कुरेशी नायक भाई अनीस भाई अब्दुल जब्बार कपिल राजोरिया विनय चौहान आशीष गुप्ता के जी बेरागी इंसान रिजवान अंसारी आदि लोग उपस्थित थेथे
Read Moreसीहोर। बोहरा समाज के धर्मगुरु के जन्म दिवस के अवसर पर वोहरा समाज द्वारा नगर में निकाले गए चल समारोह का स्थानीय लिसा टॉकीज चौराहे पर कमलेश कटारे मित्र मंडली द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया एवं चल समारोह में शामिल वोहरा समाज के नागरिकों को जन्म दिवस की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे ।।।
Read Moreसीहोर। हम अपना अधिकार मांगते नहीं किसी से भीक मांगते एवं मजदूर एकता जिन्दाबाद के नारों से आज गीता भवना गुंजायमान हो गया। अवसर था अधिक भारतीय मजदूर कांग्रेस द्वारा अपना जिला स्तरीय मजदूर सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिलाऐं-पुरुष, मजदूर इकठ्ठा हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कमलेश कटारे द्वारा की गई। कार्यक्रम मं मुख्यतिथि रहे इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल द्वारा अपने उद्बोदन में कहा कि मैं मजदूर के हक की मांग को पुरजोर से विधानसभा में रखुंगा। मैं सदा मजदूरों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर साथ हूं, आपका संघर्ष मेरा संघर्ष है। अध्यक्षीय उद्बोधन में कमलेश कटारे ने कहा कि शिलिंग की बीएसआई की जमीन पर पहला हक मजदूरों का है, प्रत्येक मजदूरों को पांच एकड़ जमीन दिया जाना चाहिये। इसके लिये हम मजदूरों के साथ हैं। अगर मजूरों की वाजिब मांग को नहीं माना गया तो हम सभी कांग्रेसजन सडक़ पर उतरकर उग्र आन्दोलन करेगें। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा कि मजदूरों की लड़ाई और उनके हक के लिये हम आखरी सांस तक लड़ेगें। सम्मेलन में विशेष अतिथि के रुप में राकेश राय, दामोदर राय, ओमदीप जी आदि ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर इंटक के अध्यक्ष जैमल सिंह रजपाल एवं जिला इंटक महामंत्री जमीर बहादुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक मजदूरों को 5-5 एकड़ जमीन देने एवं मजदूरों का बकाया पन्द्रह करोड़ रुपये देने की बात कही। इस अवसर पर इन्दौर, देवास से प्रदेश इंटक के नेता शेलमणी पांण्डे गिरधर शर्मा, डॉ.सुरेश यादव, बाबूलाल गेहलोत एवं ओ.पी.तोमर ने भी उद्बोधन दिया। अन्य वक्ताओं में राजीव गुजराती जिला युवक कांग्रेस सीहोर, रघुवीर सिंह दांगी, भगतसिंह तोमर, के.के.गुप्ता, मनोज पटेल, घनश्याम पटेल, सीताराम भारती, सुनील दुबे, रवि धूत, लखनलाल मालवीय, महेश शर्मा कार्य अध्यक्ष इंटक, राममोहन श्रीवास्तव उपाध्यक्ष इंटक, पूनम चंद पेंटर, रामनारायण परमार, श्रीमति शारदा बाई, श्रीमति फूलवती बाई, प्रेम बाई, पूरनसिंह मुंगावली सरपंच सहित सेकड़ों की संख्या में मजदूर पुरुष-महिलाओं ने बेनर लेकर एकत्रित होकर जिलाधीश कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में जयमल सिंह राजपाल, जमीर बहादुर, कमलेश कटारे, ओमवर्मा, सीताराम भारती, रघुवीर दांगी सहित कई इंटक नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचाल ओम वर्मा ने किया। आभार व्यक्त राममोहन श्रीवास्तव ने माना। भवदीय
Read Moreआईओसी के मेगा ड्रॉ में नसरुल्लागंज के बद्रु खाँ को मिली एक्टीवा उत्साह के वातावरण में वितरित हुए मेगा ड्रॉ के पुरुस्कार सीहोर। शुक्रवार को कटारे सेल्स एण्ड सर्विस परिसर में आयोजित आईओसी के दीपावली मेगा ड्रॉ के पुरस्कार ग्राहकों को वितरण किये गये। इस अवसर पर कमलेश कटारे, वरिष्ठ पत्रकार आरडी गोहिया ने सेल्स आफिसर प्रसून शर्मा सहित समाजसेवी दीपक जायसवाल, शंकरलाल पटेल अध्यक्ष कृषि मण्डी समिति इछावर, लखन पटेल सरपंच अमलाहा, दिलीप उपाध्याय, चन्द्रपाल सिंह सरपंच रनायल, शम्भु पटेल, अनिल सक्सेना, के.जी.बैरागी, ए.आर.शेख मुन्शी, संतोष सिंह, संजय त्यागी, आशीष गुप्ता, भगतसिंह तोमर, आशीष गेहलोत, भेरुलाल कछावा, हाफिज चौधरी,आईओसी प्रोग्राम कोर्डिनाईजर कल्पना जी ने सर्वप्रथम विजेता ग्राहकों को पुरस्कार वितरण किये। जिसमें बद्रु खाँ नसरुल्लागंज को एक्टिवा दो पहिया वाहन, किशोर कुमार मेजिक इलेक्ट्रानिक चुल्हा, सीताराम व्यास फ्रीज, गुड्डु भाई वाशिंग मशीन एवं 400 अन्य ग्राहकों को इनाम प्रदान किये गये। सर्व प्रथम कटारे सेल्स सर्विस के राजेश कटारे, आदित्य कटारे ने उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुऐ आईओसी के सेल्स आफिसर प्रसून शर्मा ने कहा कि कम्पनी बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये कई अभिनव योजनाऐं संचालित कर रही है। उसी क्रम में आने वाले दिनों में एक निश्चित मापदण्ड के श्रेणीवार वर्ग में मुफ्त पेट्रोल भी दिया जायेगा। इसके पूर्व जिले के विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर कार्यरत आईओसी के डीलर के कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया। जिसमें सेल्स अधिकारी प्रसून शर्मा और कल्पना जी ने सुरक्षा उपकरण की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में पेट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शर्मा, संजय शाह, गौतम मेहता, गौरी वर्मा लखन ठाकुर, बुरहान भाई, भवानी सिंह अखिलेश अंगल, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, शिवहरे सहित आरओसी के समस्त डीलर उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में कटारे सेल्स सर्विस पर विगत 17 वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों का भी शॉल श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कल्पना सिंह द्वारा स्वच्छता का भी संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप चौहान द्वारा किया गया। अंत में आभार व्यक्त कमलेश कटारे ने माना।