01 Sep
01Sep

सीहोर। आज शुक्रवार को श्यामपुर तहसील के ग्राम अहमदपुर में गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया। जिसमें भगवान देवनारायण जी के चित्र के समक्ष श्री कटारे ने विधिवत पूजा अर्चना करपुष्पमाला अर्पित की और चलसमारोह में शामिल हुऐ। इस अवसर पर ग्राम अहमदपुर में विशाल चलसमारोह भी निकाला गया। जिसमें सीहोर ही नहीं आस-पास क्षेत्र स्वजातीय बन्धु व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष व समाजसेवी कमलेश कटारे ने चलसमारोह में शामिल नागरिकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। श्री कटारे के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होने स्वाजीय बन्धुओं का स्वागत किया। इस अवसर प्रमुख रुप से उपस्थितजनों में खुमानसिंह गुर्जर, जुगल किशोर पटीदार, मांगीलाल जाट, डॉ.के.एल.तिवारी सहित भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING